|
जवाहर नवोदय विद्यालय जाट बड़ोदा ( सवाई माधोपुर ) राजस्थान |
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा में गणतंत्र दिवस 2020 , बहुत धूम - धाम से मनाया गया | इस कार्यक्रम के अध्यक्ष वियालय के प्राचार्य श्री हरीश कुमार खंडवाल जी थे | उप प्राचार्य कार्यक्रम के संयोजक थे -
|
प्राचार्य - श्री हरीश कुमार खण्डवाल |
|
उप प्राचार्य - श्री चोब सिंग |
कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार शर्मा , पी.जी.टी. ( इतिहास ) तथा श्रीमती पूनम गुप्ता , पी.जी.टी. ( अंग्रेजी ) थे -
|
श्री सुनील कुमार शर्मा , पी.जी.टी.( इतिहास ) |
|
श्रीमती पूनम गुप्ता , पी.जी.टी. ( अंग्रेजी ) |
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 8 बजे श्री प्राचार्य जी के कर कमलों के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ | सदन की सभी टुकड़ियों के द्वारा ध्वज व प्राचार्यजी को सलामी दी गई -
परेड की तैयारी विद्यालय के पी.ई.टी.श्री आर.एस.मीणा तथा श्रीमती सरिता पाल ने की थी -
|
श्री आर.एस.मीणा ( पी,ई,टी,) |
|
श्रीमती सरिता पाल ( पी.ई.टी. ) |
मंच की साज - सज्जा श्रीमती विनीता सेठ ( आर्ट शिक्षिका ) ने की -
मार्च पास्ट सलामी के पश्चात प्राचार्य सर ने सम्बोधन भाषण दिया | सर ने कहा की आज हमें अनुशासन में रहते हुए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है |विद्यार्थियों को भविष्य के लिए मार्ग दर्शन दिया |
इसके पश्चात् झंडा गीत - '' विश्व विजयी तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा '' कक्षा - 9 वीं की माइग्रेशन की छात्राओं द्वारा गाया गया |
इसके पश्तात विभिन्न प्रकार के रंगा - रंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए | जैसे -
समूह नृत्य -कक्षा - 6 वीं की छात्राओं द्वारा ( कान्हा बरसाने में आ जैयो ) , समूह नृत्य - कक्षा - 7 वीं की छात्राओं द्वारा ( देश रंगीला ) , हुक्स रिंग पी.टी. - छात्राओं द्वारा , मराठी लोक - नृत्य - माइग्रेशन की छात्राओं द्वारा , पी.टी. - छात्रों द्वारा , छात्र भाषण - कु. मीनाक्षी ( कक्षा 12 वीं ) द्वारा , मराठी समूह गान - माइग्रेशन छात्रों द्वारा ( गर्जा जय - जयकार ) , एरोबिक्स - कक्षा - 8, 9 10 11 की छात्राओं द्वारा , पेरोडिक नृत्य - कक्षा - 9वीं ,11वीं की छात्राओं द्वारा , शिक्षक भाषण - श्रीमती हेमलता शर्मा द्वारा , डम्बल्स - छात्रों दारा , समूह नृत्य - कक्षा - 6 वीं , 7 वीं के छात्रों द्वारा , कविता वचन - मास्टर सतीश बैरवा , कक्षा - वीं ( वन्दे मातरम ) , पिरामिड - छात्रों द्वारा | इन सभी कार्यक्रमों के चित्र नीचे हैं -
अंत में उप प्राचार्य सर में धन्यवाद ज्ञापन दिया | इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मचारी एवं केन्द्रीय विद्यालय गंगापुर सिटी के कर्मचारियों के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया | इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम विजयी रही |
*********************************************************************************