Followers

27.3.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा की कविता - " पत्नी के प्रति "

 यह कविता, श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " अक्षरों के सेतु  " ( कविता - संग्रह ) से लिया गया है - 











पत्नी के प्रति 


पहले पहल 

जब तुम्हें देखा था ,

तुम एक गुलमोहर थीं !


फिर - 

तुम पलास हो गयीं !


और अब -

सिर्फ़ एक सुगंध हो तुम ,

मेरे भीतर |   **

      

            - श्रीकृष्ण शर्मा 

--------------------------

संकलन - सुनील कुमार शर्मा 

फोन नम्बर - 9414771867

21.3.22

कवि मुकेश गोगडे की कविता - " मतदान "

 



मतदान (उत्तरप्रदेश) 

मतदान का नतीजा क्या होगा,पता नही? 
गद्दी का हकदार कौन होगा,पता नही? 
जुगतबन्दी लगाने में लगे है,सारे ही। 
मुकुट का हकदार कौन होगा,पता नही?
 
काम किसने,कितना किया ,पता नही? 
प्रलोभन किसका,कितना रहा,पता नही? 
विकास के सपने तो दिखा रहे है सभी।
जीत पर साकार कितने होंगे,पता नही? 

मतदान का फायदा कौन लेगा,पता नही?
 प्यादा हमारा,किसका होगा,पता नही।
 जोड़-तोड़ का समीकरण लगेगा बहुत।
 उत्तरप्रदेश का सरताज कौन होगा,पता नही?                                      


                                          -- मुकेश गोगडे
-------------------------------------------------------

संकलन - सुनील कुमार शर्मा 
फोन नंबर - 9414771867

6.3.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत - " हतभागी एक शिखर "

 यह गीत, श्रीकृष्ण शर्मा के गीत-संग्रह - " बोल मेरे मौन से लिया गया है - 











हतभागी एक शिखर 


तुम क्यों इस तरह मुझे,

देख रहे भाई ?


मैं भी तो तुम - सा हूँ 

एक आम आदमी,

एक क्या हजारों हैं 

मुझमें भी तो कमी,


लेकिन मैं बाहर जो 

हूँ वैसा ही भीतर,

अभिशापित बस्ती का 

हतभागी एक शिखर,


जिसको दिन ने मारा,

रातों ने पर जिसकी 

आरती सजाई !


तुम क्यों इस तरह मुझे,

देख रहे भाई ?  **


             - श्रीकृष्ण शर्मा 

--------------------------

संकलन -  सुनील कुमार शर्मा 

मोबाईल नम्बर -   9414771867

1.3.22

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत -" अँधेरे में हम "

 यह गीत, श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " बोल मेरे मौन " ( गीत-संग्रह ) से लिया गया है -











अँधेरे में हम 


सच है, आज अँधेरे में हम !!


रचा कभी उजियारा हमने,

आज मानसी घेरे में हम !

सच है, आज अँधेरे में हम !!


जुगनू अब अम्बर हथियाए,

अंधों ने सूरज लतियाए,

बौने शीर्ष शिखर कब्जाए,


किन्तु जीत कर भी हम हारे,

उफ़, गूँगों-बहरों के द्वारे,

इस दुनियाबी खेरे में हम !


सच है, आज अँधेरे में हम !!  **


- श्रीकृष्ण शर्मा 

-----------------------------------


संकलन:    सुनील कुमार शर्मा 

फोन नम्बर -    9414771867