मतदान (उत्तरप्रदेश)
मतदान का नतीजा क्या होगा,पता नही?
गद्दी का हकदार कौन होगा,पता नही?
जुगतबन्दी लगाने में लगे है,सारे ही।
मुकुट का हकदार कौन होगा,पता नही?
काम किसने,कितना किया ,पता नही?
प्रलोभन किसका,कितना रहा,पता नही?
विकास के सपने तो दिखा रहे है सभी।
जीत पर साकार कितने होंगे,पता नही?
मतदान का फायदा कौन लेगा,पता नही?
प्यादा हमारा,किसका होगा,पता नही।
जोड़-तोड़ का समीकरण लगेगा बहुत।
उत्तरप्रदेश का सरताज कौन होगा,पता नही?
-- मुकेश गोगडे
-------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा
फोन नंबर - 9414771867
बहुत सुंदर
ReplyDelete