जुन्नारदेव की पावन धरती पर जन्में और पले - बढ़े, साथ ही वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विद्यार्थियों का पथ- प्रदर्शन करने वाले देश के लघुकथाकार पवन शर्मा की दो लघुकथाओं - "स्कूल कथा" और "अनुभव" पर बेगूसराय ( बिहार ) के दूरदर्शन के पूर्व अधिकारी अनिल पतंग ने अपने यू-टयूब चैनल स्टॉप टीवी स्टूडियो क्रिएटिव विजन नेटवर्क के माध्यम से लघु-फ़िल्में बनाई हैं | इन दोनों फिल्मों को यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है | निर्देशक, अभिनेता अनिल पतंग 'भारत एक खोज' जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में काम कर चुके हैं | यूट्यूब चैनल स्टॉप टीवी स्टूडियो बेगूसराय, अनिल पतंग द्वारा पवन शर्मा की लघुकथा - अनुभव को अप्रैल-जून 2022 का लघुकथाकार के रूप में "सतीशराज पुष्करणा सम्मान" से सम्मानित किया गया है | पवन शर्मा के चार लघुकथा-संग्रह, एक कहानी-संग्रह और एक काव्य-पुस्तिका प्रकाशित हो चुके हैं | पवन शर्मा की अनेकों लघुकथाओं का गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू, उड़िया, अंग्रेजी, नेपाली भाषा में अनुवाद हो चुका है | जुन्नारदेव के इस कथाकार द्वारा समूचे देश में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लघुकथाओं के माध्यम से ख्याति प्राप्त करने पर जुन्नारदेव नगर वासियों और प्रदेश वासियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी हैं | साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार नगर का नाम देश सहित विदेश में भी रोशन करने की कामना की है|
पवन शर्मा की दोनों लघुकथाओं - "स्कूल कथा " और " अनुभव " फिल्मों को नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं -
स्कूलकथा - https://youtu.be/qGsI2zanDco
--------------------------------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा
फोन नंबर - 9414771867
आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (16-07-2022) को चर्चा मंच "दिल बहकने लगा आज ज़ज़्बात में" (चर्चा अंक-4492) पर भी होगी!
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपका 💐 🙏
Deleteपवन जी को बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाएं
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद और आभार आपका भाई साहब 💐 🙏
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबहुत बहुत आभार और धन्यवाद आपको 👏
Delete