क्षितिज संस्था द्वारा वर्ष 2022 के सम्मान घोषित
वर्ष 1983 से लघुकथा विद्या के संवर्धन के लिए कार्यरत साहित्यिक संस्था "क्षितिज" के द्वारा वर्ष 2022 के लिए सम्मान घोषित कर दिए गए हैं -
1- श्री भागीरथ परिहार ( रावतभाटा ) को क्षितिज लघुकथा शिखर
सम्मान 2022.
2- श्री जीतेन्द्र जीतू ( बिजनौर - उत्तरप्रदेश ) को क्षितिज लघुकथा
समालोचना सम्मान 2022.
3- श्री पवन शर्मा ( जुन्नारदेव, जिला- छिन्दवाड़ा ) को प्रदेश स्तरीय
क्षितिज लघुकथा समग्र सम्मान 2022.
4- सुश्री रश्मि चौधरी ( इंदौर ) को क्षितिज लघुकथा नवलेखन
सम्मान 2022.
इन सभी को 9 अक्टूबर 2022 को इंदौर में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम में ये सम्मान प्रदान किए जाएंगे |
आप सभी को ब्लॉग- " कवि श्रीकृष्ण शर्मा " एवं " विश्व कवि मंच "
की ओर से बहुत-बहुत बधाई व शुभ कामनाएँ |
--------------------------------------------------------------------------
संकलन - सुनील कुमार शर्मा
सम्पर्क- 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |