लड़कियों को बचाना है
पहले चिंकी हुई फिर पिंकी हुई ।
फिर जिंकी और अंत मे सिंकी हुई ।
मैंने कहा भाई ये तुमने क्या किया ।
उसने कहा लड़के के चक्कर मे ये सब हुआ ।
मैंने कहा क्या करेगा लड़के का ।
उसने कहा कोई पानी देने वाला तो हो ।
कोई सेवा करने वाला तो हो।
मैंने कहा लडकियाँ भी कर देती है सेवा ।
लडकियाँ भी दे देती है कंधा ।
इतने में उसने कहा लडकियाँ परायी होती है ।
पिता के लिए दुखदायी होती है ।
इनको तो एक दिन ससुराल जाना है ।
इसलिए एक लड़का जरुर पैदा करना है ।
मैंने कहा लडका भी एक दिन यही करने वाला है ।
जैसे ही शादी हुई अलग घर बसाने वाला है ।
तुम एक दिन भी साथ नहीं रह पाओगे ।
उसके साथ रहे तो घुट कर मर जाओगे ।
जब बेटी पैदा नहीं करोगे
तो बहू कहा से लाओगे ।
किसके आगे हाथ फैलाओगे ।
क्या अपने लड़के को कँवारा रखोगे ।
बेटी कभी-कभी तो मिलने आएगी ।
पर बेटा कभी मिलने नहीं आएगा
बेटे से ये जन्म सुधरेगा ।
पर बेटी सात जन्म सुधारेगी ।
बेटियाँ तो नसीब वालों के होती है ।
ये जहाँ होती है वहा जन्नत होती है ।
ये जहाँ जाएगी सबको अपना बनाएगी ।
दिल में बसी दूरियों को हटाएगी ।
बेटा बहू का बनकर रह जाएगा ।
पत्नी को सब कुछ माँ - बाप को भूल जाएगा ।
एक दिन तुमको ताना मारेगा ।
जीते जी तुम को मार डालेगा ।
लड़की देश को आगे बढ़ाएगी ।
माँ बनकर बच्चों को अच्छे संस्कार देगी ।
हर बेटी के नसीब में पिता होता है ।
पर पिता के नसीब में बेटी नहीं होती ।
आज से हमें ये संकल्प लेना है ।
हमें बेटियों को बचाना है ।
तभी हमारा देश सुधरेगा ।
वरना लिंगानुपात गिर जाएगा । **
- नरेंद्र कुमार आचार्य
साखना , टोंक ( राजस्थान )
----------------------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |