Followers

10.1.21

कवि श्रीकृष्ण शर्मा की कविता - " पहाड़ी पर बढ़ता हुआ ट्रक "

 यह कविता , श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " अक्षरों के सेतु " ( काव्य - संग्रह ) से ली गई है -












पहाड़ी पर बढ़ता हुआ ट्रक


गूँजता ,

बस / एक अर्राता |


हर सतह पर 

तोड़ता जो 

रात भर का जमा 

सन्नाटा |


इस पहाड़ी रास्ते बढ़ता हुआ 

ट्रक | **


           - श्रीकृष्ण शर्मा 


---------------------------------------------------


संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.


No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |