Followers

19.12.20

संगीत कुमार वर्णबाल की कविता - " तेरी याद "

 











तेरी याद 

प्रेम संग गीत गाता रहा
रात भर अधर पर मुस्कान आता रहा
तेरी याद में रात भर स्वप्न देखता रहा
मै संगीत, यूंही गुनगुनाता रहा

मिलन को जी तरसता रहा
दिन रात तुझे नयन में सजाता रहा
तुम कब आओगी राह देखता रहा
बात बात मे याद करता रहा  **

      - संगीत कुमार वर्णबाल 

-----------------------------------

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.

No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |