Followers

22.11.20

कवि संगीत कुमार वर्णबाल की कविता - " अपनी मातृभूमि "

 








अपनी मातृभूमि

जिस देश में रहते हैं 
उस देश का सम्मान करे
जिस मिट्टी में जन्म लिए 
उसका न अपमान करे
माता समान वतन है अपना
फिर क्यों हम बेईमान बने
धर्म के आड़ में
ऐसा न विचार करे
मातृभूमि है अपना भारत
मिलजुल सब सम्मान करें
ऐसा न कुकृत्य करें
जिससे जग में भ्रांति फैले
अपने वतन को ठेस लगे
अपना प्यारा देश है भारत
हमेशा  इसका नमन करे
कितने देशद्रोही आये और चले गये
फिर भी देशद्रोही पनप रहे
हम सब हैं भाई भाई
मन में न गलत विचार करें
जिस देश में रहते हैं
उस देश का सम्मान करें **

           - संगीत कुमार वर्णबाल 

------------------------------------

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.

No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |