पवन शर्मा |
आग
उसने दो रूपये का नोट
निकालकर मोंटू के हाथ में थमाया और कहा , ‘ जल्दी में कोई चीज नहीं ला पाया ... ले
लेना | ’ फिर भाभी के पाँव छुए और बाहर
निकल आया |
बाहर निकलते हुए भैया बोले, ‘ चल, तुझे बस स्टैंड तक पहुँचा दूँ |’
‘ मैं निकल जाऊँगा | आपके ऑफिस का समय
हो रहा है | ’
‘ चल तो | ’
भैया ने सड़क पर चलते – चलते पूछा
, ‘ तेरा पोस्ट – ग्रेजुएशन पूरा हो गया ?
’
‘ हाँ | ’
उत्तर देते हुए वह विस्मित हो गया |
‘ अब आगे ? ’
‘ कुछ नहीं ... पूरी तरह घर पर बैठा
हूँ | ’ कहते – कहते वह भीतर तक सिकुड़ गया
|
‘ अम्मा और बाबू कैसे हैं रे ? ’ भैया ने पूछा |
उसके भीतर भक्क से आग लगती है | पूरे
तीन दिन से इनके यहाँ हूँ – अब चलते वक्त पूछ रहे हैं !
‘ ठीक हैं | ’ उसने अपने भीतर की आग दबाई |
बस स्टैंड में घुसते हुए वह कहता है , ‘ बाबूजी कह रहे थे कि अब तीन सौ से घर का खर्चा
नहीं चल पाता है – कुछ और भेज दिया करें | ’
सामने खड़ी बस का नम्बर देख भैया कहते
हैं , ‘ यही बस जायेगी | तू यहीं रुक – मैं टिकिट लेकर आता हूँ | ’
उसे लगा कि भैया ने उसकी बात सुनी ही
नहीं है – उसके भीतर की आग फिर से सुलगती है |
थोड़ी देर बाद भैया हाथ में टिकिट लिए
लौटे और बोले , ‘ तू बस में बैठ | मैं
चलता हूँ | ’
उसे टिकिट थमाते हुए भैया ने जेब में से
पचास रुपये का नोट निकाला और उसकी ओर बढ़ाया ,
‘ ले ... रख ले ... काम आएँगे | ’
भैया थोड़ी देर चुप रहे , फिर बोले , ‘ बाबूजी से कहना कि शहर में तो पानी
भी खरीद कर पीना पड़ता है | ’
उसके भीतर की आग न जाने क्यों एकदम
ठंडी पड़ गई थी | **
- पवन शर्मा
श्री नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ,
जुन्नारदेव , जिला - छिन्दबाड़ा ( मध्य प्रदेश )
पिन कोड - 480551
फोन नम्बर - 9425837079
------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
धन्यवाद भाई सुनील जी 🙏🙏
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete