Followers

1.9.20

जवाहर नवोदय विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा 2020



जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा ,जिला - सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) में आज दिनाँक 1 सितम्बर 2020 को हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने बहुत ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री हरीश कुमार खंडवाल जी के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुआ | 
          सर्वप्रथम प्राचार्य जी ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित किया | इसके पश्चात् उप - प्राचार्य श्री चौब सिंग जी ने भी पुष्प अर्पित किया | उपस्थित सदस्यों ने माँ सरस्वती जी को नमन किया |
          कार्यक्रम के प्रारम्भ में  प्राचार्य श्री हरीश कुमार खंडवाल जी ने अपना मार्गदर्शी उद्बोधन दिया उपस्थित स्टाफ सदस्यों को इस पखवाड़े के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा | आपने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थियों को भी ऑन लाईन के माध्यम से इस कार्यक्रम से जोड़ा जाये | प्राचार्य जी ने कहा कि कल सफाई अभियान के तहत उपस्थित सभी सदस्य कल प्रातः 7 बजे से विद्यालय भवन के आस - पास की सफाई करने में बिना किसी शर्म व संकोच के बढ़ चढ़ कर भाग लेगें|
          इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी विभाग के श्री जे.पी. महावर ( टी.जी.टी.हिन्दी )  ने कहा कि आज की टेक्नोलोजी का प्रयोग करते हुए हम सभी को इस प्रोग्राम से जोड़ने का प्रयास करेंगे | श्री बी.एस.जाट ( टी.जी.टी. ( हिन्दी ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी पखवाड़े से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियाकलापों की जानकारी ऑन लाईन विद्यार्थियों व स्टाफ को दी जाएगी | आपने हिन्दी के महत्व पर अपने अमूल्य विचार सभी के सामने रखे |  
          इस प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय में आज के कार्यक्रम का समापन हुआ |
          इस अवसर पर श्रीमती विनीता सेठ ( आर्ट शिक्षिका ) ने बहुत ही कुशलता से फोटो अपने मोबाईल में केद किया | उनके द्वारा लिए गए तमाम फोटो में से कुछ फोटो आपके लिए नीचे दिए जा रहे हें -







-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------


संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.

No comments:

Post a Comment

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |