अगर पिता ना होता तो क्या होता ?
अगर पिता ना होता तो क्या होता ?
ना तुम होते और ना मैं होता ।
पिता विहिन होकर संसार में जीता ।
बिना पिता के शिक्षा कहा से पाता।
पिता धूप में छांव है।
पिता आसमान सा गंभीर है ।
पिता से ही हमारा अस्तित्व है।
पिता रोजी है रोटी है।
पिता धैर्यवान सहनशील है ।
पिता हर युग में महान है ।
पिता मान है अभिमान है ।
पिता से ही हमारी शान है।
पालन पोषण हमारा कौन करता ?
कमा कमा कर हमें कौन खिलाता ?
आगे बढ़ने की हिम्मत कौन बढ़ाता ?
अच्छे बुरे का ज्ञान कौन कराता ?
निराशा में आशा का दीप कौन जलाता ?
पिता के बिना हमें कौन अपना नाम देता ?
पिता के बिना कौन हमें अपनाता ?
बिना पिता के नाजायज कहलाता ?
अंगुली पकड़ कर चलना कौन सिखाता?
गिरने पर हमें कौन उठाता ?
हमसे आस उम्मीद कौन लगाता ?
कौन हमें डांटता फटकारता ?
पिता पालनकरता हमारा जीवनदाता ।
बिन पिता के आवारा समझा जाता ।
बिन पिता के लगाम कौन लगाता ?
प्यार दुलार हमें कौन करता ?
पिता परिवार का मुखिया कहलाता ।
पिता ही सबकी जरुरत पूरी करता ।
सुख दुःख में सबको हौसला देता ।
हर मुसीबत को अपने पर झेल जाता ।
पिता मौन होते हुए भी शब्द है ।
पिता गंभीर होते हुए भी भाव है ।
पिता शून्य होते हुए भी सम्पूर्ण है ।
पिता से ही हमारी उत्पत्ति है ।
पिता तेज धूप में शीतलता ।
पिता का कोई शानी नहीं होता ।
पिता में समुद्र सा विशाल ह्रदय ।
पिता है मूर्ति करुणा मय ।
पिता हर घाव का मरहम है ।
पिता हर बीमारी की दवा है ।
पिता से हम मन मौजी हैं ।
पिता पतझड़ में भी बहार है ।
पिता जीवन का हर रहस्य बताता ।
अपना जीवन अभाव में है बिताता ।
अपने परिवार की जरूरत पूरी करता ।
पिता दिनभर मेहनत मजदूरी करता ।
क्या हम अपनी माँ के नाम से जाने जाते ?
क्या हमें पिता कभी नसीब ना होते ?
अगर पिता ना होता तो ये सारा संसार ना होता ।
ये धरती चांद सूरज भी ना होता ।
मिला है पिता तो करलो सेवा ।
जन्नत में अपनी जगह बना लो ।
अपनी मुक्ति का मार्ग सवारो ।
वरना इस संसार में भटकते रहो।
अगर पिता ना होता तो क्या होता ?................
साखना टोंक
मोबाइल नंबर - 9784801714
-------------------------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
No comments:
Post a Comment
आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |