यह कविता , श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " अक्षरों के सेतु " ( कविता - संग्रह से ली गई है -
तूफ़ान
जंगल के इस कौने में
रात भर प्रेत नाचते रहे |
उनसे
सहमी हवा
अन्दर आने को
घर - घर साँकल खटखटाती
दरवाजे भड़भड़ाती
और
चीखती - चिल्लाती फिरी | **
- श्रीकृष्ण शर्मा
--------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteआदरणीय अलोक सिन्हा जी , धन्यवाद |
ReplyDelete