यह मुक्तक , श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " चाँद झील में " ( मुक्तक - संग्रह ) से लिया गया है -
साहित्यकार
- Home
- श्रीकृष्ण शर्मा
- पवन शर्मा
- सुनील कुमार शर्मा
- डॉ.अनिल चड्डा
- सुन्दर लाल मेहरानियाँ 'देव'
- संगीत कुमार वर्णबाल
- कमलेश शर्मा '' कमल ''
- मुकेश गोगडे
- योगेन्द्र सिंह
- नरेंद्र कुमार आचार्य
- चमन'भारतीय
- नन्दन मिश्रा
- अमर
- अयाज खान
- ग़ज़ल राज
- गुणशेखर
- जितेन्द्र कुमार मीणा
- डॉ. रमेश कटारिया ‘’ पारस ‘’
- नेमीचंद मावरी " निमय "
- प्रताप चौहान
- बोधिसत्व कस्तूरिया
- मोनिका महावर
- योगेन्द्र जाट
- रामचन्दर
- रामप्रीत आनंद
- संजय वर्मा
- सुषमा सिंह चुण्डावत
- अभिषेक जैन
- अशोक बाबू माहौर
- अजय विश्वकर्मा
- साहित्य समाचार
- लेख आकलन
- वर्तमान साहित्यकारों का जीवन - परिचय
- पाठकों के पत्र
- साहित्य विरासत
- जरा हट क
Followers
3.1.21
2.1.21
कवि श्रीकृष्ण शर्मा का नवगीत - " सन्दर्भ से कटकर "
यह नवगीत , श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " अँधेरा बढ़ रहा है " से लिया गया है -
सन्दर्भ से कटकर
सारे सन्दर्भों से कटे हुए ,
तन में औ’ मन में ही बँटे
हुए ,
कैसे जन्मायेंगे
जीवन्ती योजना ?
अर्थ नहीं सपनों की भीड़ों
का ,
आँगन में देवदारु – चीड़ों
का ,
व्यर्थ के प्रसंगों पर
आँखों को निचोड़ना |
बिकता है विज्ञापन , चीज
नहीं ,
सभ्य व्यक्त करते हैं , खीज
नहीं ,
अलगावों में ज्यों
सम्बन्धों को खोजना | **
- श्रीकृष्ण शर्मा
---------------------------------------------------------------------
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
1.1.21
डॉ० अनिल चड्डा - सम्पादक - " साहित्यसुधा " -
विषय- साहित्यसुधा का जनवरी(प्रथम), 2021 अंक
मान्यवर,
‘सहित्यसुधा’ के प्रेमियों को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि ‘साहित्यसुधा’ का जनवरी(प्रथम), 2021 अंक अब https://sahityasudha.com पर उपलब्ध हो गया है। कृपया साहित्यसुधा की वेबसाइट पर जा कर साहित्य का आनंद उठायें। आपसे अनुरोध है कि इसमें प्रकाशित सामग्री पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य भेजें जिससे रचनाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा। आपसे यह भी अनुरोध है कि आने वाले अंकों में प्रकाशन हेतु अपनी मौलिक रचनायें* भेजते रहें। रचनायें वर्ड में यूनिकोड फॉण्ट में टंकित होनी चाहियें । यह सुनिश्चित करने के लिये कि आपकी रचनायें साहित्यसुधा के आने वाले अंक में प्रकाशित हो जायें, कृपया माह के द्वितीय अंक के लिये 25 तारीख तक और प्रथम अंक के लिये 10 तारिख अपनी रचनायें अवश्य भेज दें। इन तारीखों के बाद प्राप्त हुई रचनाओं पर समय और उपलब्ध स्थान के अनुसार ही विचार किया जायेगा।
यदि आप पहली बार रचना भेज रहे हैं और आपने अपना परिचय पहले नहीं भेजा हुआ है तो अपनी रचनाओं के साथ कृपया अपने चित्र के साथ अपना संक्षिप्त परिचय भी, जो वर्ड में यूनिकोड फॉण्ट में टंकित हो, भेजें।
कुछ रचनाकारों को साहित्यसुधा की पीडीएफ फ़ाइल की आवश्यकता होती है। तकनीकी कारणों से पीडीएफ फ़ाइल इस मेल के साथ नहीं भेजी जा सकती। अंत:, पीडीएफ फ़ाइल सेव करने का तरीका पत्रिका के मुख पृष्ठ पर दिया गया है जिसका लिंक है –https://sahityasudha.com/PDF_
महत्वपूर्ण : - ‘साहित्यसुधा’ का यूट्यूब चैनल लॉंच किया जा चुका है। इसे आगे बढ़ाने और सफल करने के लिए इसमें योगदान के रूप में अपनी रचना की वीडियो अथवा आडिओ रिकॉर्डिंग भेजें।
आपसे अनुरोध है कि इसे सफल बनाने के लिए सभी पाठकगण एवं रचनाकार कृपया साहित्यसुधा के यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद!
डॉ० अनिल चड्डा
सम्पादक
साहित्यसुधा
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.
कवि संगीत कुमार वर्णबाल की कविता - " नव वर्ष "
संकलन – सुनील कुमार शर्मा ,
जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर
– 9414771867.