Followers

2.11.21

कवि श्रीकृष्ण शर्मा का गीत - " क्या करूँ मैं ? "

 यह गीत , श्रीकृष्ण शर्मा की पुस्तक - " बोल मेरे मौन " ( गीत - संग्रह ) से लिया गया है -











क्या करूँ मैं 


मत करो अब आज तो उपहास !


वेदना के सिंधु में जब डूब ,

आज गीली हो गई हर साँस !

मत करो अब आज तो उपहास !!


मौन ने बंदी किये हैं होंठ ,

नीड़ आँखों को बनाए ओस ,

दृष्टि में बैठी हुई है धुंध ,

भाग्य का मुझ पर बड़ा आक्रोश ,


और अपनों की परिधि से दूर ,

मैं बहिष्कृत औ' बहुत मजबूर ,

मिल न पाया आस का भी स्पर्श , 

तोड़ मुझको हँस रहे संघर्ष ,


क्या करूँ मैं , क्या करूँ मैं आज ?

जब तुम्हारे भी ह्रदय से बंधु ,

ले चुकी संवेदना सँन्यास !

मत करो अब आज तो उपहास !!  **


                              - श्रीकृष्ण शर्मा 


---------------------------------------

 

संकलन – सुनील कुमार शर्मा , जवाहर नवोदय विद्यालय , जाट बड़ोदा , जिला – सवाई माधोपुर ( राजस्थान ) , फोन नम्बर – 9414771867.

1 comment:

  1. धन्यवाद आदरणीय आलोक सिन्हा जी |

    ReplyDelete

आपको यह पढ़ कर कैसा लगा | कृपया अपने विचार नीचे दिए हुए Enter your Comment में लिख कर प्रोत्साहित करने की कृपा करें | धन्यवाद |